Loksabha Election 2024: इधर पीएम घाटशिला की जनता को रिझा रहे थे, उधऱ बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ने पार्टी से दिया इस्तीफा

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार झारखंड का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे. जहां वे विपक्ष पर हमलावर थे, लगातार विपक्ष की सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा रहे थे. लेकिन इसी बीच भाजपा को करारा झटका लगा है. दरअसल भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
सुनियोजित तरीके से अपमानित औऱ पार्टी के कार्यक्रमों से रखा जा रहा था दूर- कुणाल षाड़ंगी
बता दें कि कुणाल षाड़ंगी बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता थे. लेकिन आज उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को अपना इस्तीफा पत्र सौंप दिया है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि वे व्यक्तिगत तौर पर प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर और फोन पर भी लगातार सूचित कर रहे थे कि पिछले चार महीना से स्थानीय संगठन द्वारा एक सुनियोजित तरीके से उनको अपमानित करने का प्रयास किया जा रहा है. जानबूझकर पार्टी के कार्यक्रमों से दूर रखा जा रहा है. उनके समर्थकों के साथ भी वैसा ही रवैया अपनाया जा रहा है. उनके द्वारा इसकी सूचना प्रदेश के संगठन महामंत्री और वर्तमान में प्रदेश के प्रभारी को काफी दिनों पहले ही दे दी गयी थी. लेकिन किसी तरह का कोई संज्ञान नहीं लिया गया. इससे आहत होकर मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं.
4+