दुमका(DUMKA):-गोड्डा के महागामा से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह रविवार को दुमका पहुंची.परिसदन में मीडिया से उन्होंने देश और राज्य की वर्तमान हालात पर बेबाकी से अपनी राय रखी. वहीं मोदी सरनेम केस मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राहत मिलने पर कहा कि पार्टी को शुरू से ही न्यायपालिका पर भरोसा था. अब एक बार फिर से राहुल गांधी सदन में आम जनता की समस्याओं को रखेंगे.
लोकतंत्र की हत्या की साजिश
आगे दीपिका पांडेय सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और सरकार की तमाम मेशनरी ने लोकतंत्र की हत्या की साजिश रची गयी. अडानी और अम्बानी के सवाल उठाने पर कोर्ट को बरगला कर राहुल गांधी को संसद से बाहर करने का काम किया.अब यह देखना है कि लोकसभा के स्पीकर कितनी जल्द राहुल गांधी को सदन में बुलाते हैं. साथ ही एक ऐसे व्यक्ति को जिसके परिवार ने देश के लिए शहादत दी उन्हें बेघर किया गया. अब कितनी जल्द सम्मानपूर्वक उन्हें घर में वापस पहुंचते हैं.वहीं दीपिका पांडेय ने कहा कि हालात ये है कि अडानी और अंबानी के खिलाफ अगर कोई भी आज आवाज उठाएगा तो, उसकी आवाज को दबाने के लिए षंडयंत्र रचा जाएगा.
बीजेपी पर बोला तीखा हमला
वहीं हंगामे की भेंट चढ़ी झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के बाबत उन्होंने कहा कि तमाम विधायकों को सत्र का इंतजार रहता है, ताकि सदन के अंदर अपने क्षेत्र की समस्याओं को रख सकें और उसका समाधान हो सके, लेकिन भाजपा के लोग जानबूझकर सदन चलने नहीं देते. इनके षड्यंत्र में अब तो राजभवन भी सम्मिलित हो गया है. तीन महत्वपूर्ण विधेयक जो राजभवन को विधानसभा को वापस करनी चाहिए, उसे सरकार को वापस किया गया. यह समय बर्बाद करने का प्रयास है. भाजपा के लोग षड्यंत्र के तहत विधानसभा को चलने देना नहीं चाहते लेकिन उनकी तमाम कोशिश नाकाम होगी.
प्रतियोगिता परीक्षा विधेयक पर रखी अपनी बात
वहीं झारखंड प्रतियोगी परीक्षा विधेयक पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ये छात्रहित में लाया गया है. छात्रों को इससे कोई परेशानी नहीं है. कौन नहीं चाहता कि फ्री एंड फेयर एग्जाम हो, गलत करने वाले दंडित हों. भाजपा शासित से कई राज्यों में भी इस तरह के कानून बने हैं, वहां तो विरोध नहीं होता. फिर भाजपाइयों को यहां पर पेट में दर्द क्यों हो रहा है.
रिपोर्ट पंचम झा
4+