देवघर(Deoghar):-देवघर में इस बरसात के चलते दो मासूम बच्चों की जान चली गई . दरअसल, खेत से मिट्टी हटाने से बारिश का पानी उसमे जमा हो गया . जिसमें खेलने के दौरान दो सगे भाई-बहन इसमें डूबकर अपनी जिंदगी गंवा दी. यह दर्दनाक घटना मोहनपुर प्रखंड के जियापानी गांव में घटी. इस दुखभरी घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
खेलते खेलते हुआ हादसा
देवघर का महत्वाकांक्षी पुनासी जलाशय योजना का काम तेजी से चल रहा है.लिहाजा, इसे लेकर केनाल का निर्माण हो रहा है. इसके लिए आस-पास के क्षेत्रों से मिट्टी काट कर केनाल बनाया जा रहा है. इसे लेकर मिट्टी को 8 से 10 फ़ीट तक खोद कर निकाला जा रहा है. बारिश होने के चलते इसमे पानी भर गया . राजेंद्र यादव इस दौरान खेती कर रहे थे, उसी समय उनकी लगभग 10 वर्षीय बेटी प्रियंका और 6 वर्षीय बेटा प्रिंस खेत मे खेल रहे थे. इस दौरन खेलते-खेलते प्रिंस डोभा नुमा खेत जिसमे पानी भरा था, उसमे कूद गये . गहरा गड्ढा होने से प्रिस डूब गया, उसे बचाने के चक्कर में प्रियंका भी कूद गई , जिससे दोनों की मौत हो गयी. आनन-फानन में दोनों को डॉक्टरों के पास ले जाया गया , जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया.
पूर्व मंत्री सुरेश पासवान शोकाकुल परिवार से मिले
इस घटना के बाद सभी के चेहरे लटके हुए थे औऱ पूरा गांव शोक में डूबा हुआ था.पूर्व मंत्री सुरेश पासवान भी जियापानी गांव पहुँच शोकाकुल परिवार से मिल और उनके दुख में अपनी भागीदारी निभायी. उन्होंने परिवार को सांत्वना दिया.
रिपोर्ट- रितुराज सिन्हा
4+