गिरिडीह(GIRIDIH): रांची डीसी सह गिरिडीह के पूर्व डीसी राहुल सिन्हा और पूर्व जिला आपूर्ति अधिकारी सह गिरिडीह के एनडीसी सुदेश कुमार के खिलाफ बुधवार से गिरिडीह कांग्रेस नेता उपेंद्र सिंह ने अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू कर दिया. झंडा मैदान में आमरण अनशन शुरू करने से पहले कांग्रेस नेता उपेंद्र सिंह ने अपने समर्थको के साथ शहर में जुलूस निकाला और हेमंत सरकार से रांची डीसी राहुल सिन्हा के खिलाफ सीबीआई जांच और गिरिडीह के एनडीसी सुदेश कुमार के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की. शहर भ्रमण करते हुए कांग्रेस नेता इस दौरान झंडा मैदान पहुंचे. जहां बुधवार से उन्होंने अनशन शुरू कर दिया. अनशन पर पहले दिन उनके साथ कांग्रेस नेता अशोक विश्वकर्मा, बलराम यादव, संतोष राय समेत कई कांग्रेस नेता शामिल हुए. तो अब हर रोज जिले के दो प्रखंड अध्यक्ष का समर्थन कांग्रेस नेता उपेंद्र सिंह के इस आमरण अनशन को मिलेगा.
कांग्रेसी नेता ने रांची डीसी राहुल सिन्हा पर लगाए कई गंभीर आरोप
इधर, अनशन के पहले दिन ही कांग्रेस नेता उपेंद्र सिंह ने रांची डीसी राहुल सिन्हा पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गिरिडीह डीसी रहते हुए राहुल सिन्हा ने जिला मुख्यालय में करोड़ो की जमीन को भू-माफियाओं के हवाले कर दिया. जमीन मामले में रांची जाने से पहले गिरिडीह में रहते हुए राहुल सिन्हा ने शहर के कई सरकारी जमीनों को भूमाफिया के हाथो लुटा दिया. कांग्रेस नेता ने अनशन पर बैठने के साथ दावा करते हुए कहा कि जमीन लूट को लेकर वो कई बार सीएम हेमंत सरकार से जांच की मांग कर चुके हैं. लेकिन, उनके मांग को नही सुना गया. और अब हालात ऐसे है कि अगर कोई बड़ा प्रोजेक्ट गिरिडीह के सदर प्रखंड में आता है तो उसका सिर्फ जमीन के अभाव में वापस फेल होना तय है. क्योंकि अधिकांश सरकारी जमीन को पूर्व डीसी लुटा चुके हैं. इतना ही नहीं पूर्व डीसी राहुल सिन्हा ने अपने एक रिश्तेदार सुदेश कुमार के साथ मिलकर जिले में पीडीएस दुकान वितरण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी भी की. लेकिन, राज्य सरकार ने इन दोनो अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई तक नही की.
वित्त मंत्री का किया बचाव
हालांकि, अनशन पर बैठने वाले कांग्रेस नेता उपेंद्र सिंह कांग्रेस कोटे से आपूर्ति मंत्री बने रामेश्वर उरांव का बचाव करते भी दिखे, और कहा कि मामला जब सामने आया. तो मंत्री रामेश्वर उरांव ने 208 पीडीएस दुकानों का लाइसेंस रद्द किया. लिहाजा, रांची डीसी राहुल सिन्हा के गिरिडीह डीसी के कार्यकाल की सीबीआई जांच होनी चाहिए. जबकि पूर्व जिला आपूर्ति अधिकारी सुदेश कुमार के खिलाफ भषटाचार का केस दर्ज होना चाहिए. बताते चले कि इससे पहले भी गिरिडीह के कांग्रेस नेता उपेंद्र सिंह धनवार के पर्सन पुल समेत कई मुद्दों पर जिले में अनशन कर चुके हैं.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह
4+