दुमका(DUMKA): भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कुलकुली डंगाल गांव पहुंचे. वे वहां ग्रामीणों के साथ बैठ कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए. दरअसल, कुंलकुली डंगाल गांव में कई पत्थर खदान संचालित हैं, जिसमें कुछ वैध पत्थर खदान है तो कई अवैध पत्थर खदानों का भी संचालन वर्षों से हो रहा है. लेकिन हाल के दिनों में अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन ने जो सख्त रुख अख्तियार किया है, इस वजह से पत्थर माफिया के साथ-साथ कई रैयतों और ग्रामीणों के ऊपर भी प्राथमिकी दर्ज कर दी गयी. कई रैयत ने बाबूलाल मराण्डी को ज्ञापन सौप कर न्याय की गुहार लगाई थी. इसी क्रम में आज बाबूलाल मरांडी गांव पहुंच कर ग्रामीणों एवं रैयतों से बातचीत की.
“अवैध खनन का विरोध करने वाले ग्रामीणों पर ही किया गया उलटा केस”
मीडिया से बात करते हुए भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पुलिस प्रशासन, खनन विभाग या यूं कहें कि पूरा जिला प्रशासन ने मिलकर अवैध तरीके से पत्थर का उत्खनन करवाया और अब जब ऊपर से दबाव पड़ा, मामले की जांच पड़ताल शुरू हुई तो वैसे ग्रामीण जिन्होंने शुरू से अवैध खनन का विरोध किया, उन्हीं के ऊपर उल्टा केस कर दिया गया. अगर ग्रामीणों ने अवैध पत्थल गाड़ी को रोका तो उसके ऊपर छीनतई का मामला दर्ज कर दिया गया. नतीजतन कुछ रैयतों को भी जेल जानी पड़ी और बेल कराने में उन्हें अपना पशुधन से लेकर जमीन तक बेचना पड़ा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने यहां पत्थर को लूटा और अब लूट की भरपाई के लिए ग्रामीणों को नोटिस थमा दिया. हम इस लड़ाई को लड़ेंगे और सरकार से जांच की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि खनिज संपदा को अधिकारी और माफिया मिलकर लूट रहे हैं और गरीब बेवजह परेशान हो रहे हैं यह नहीं चलेगा. लूट की कमाई माफिया, माइनिंग पुलिस, अंचल से लेकर पूरा प्रशासन खाएगा और इसका हिस्सा सत्ता में बैठे लोगों तक पहुंचेगा और अब जब जांच हो रही है तो वसूली किसान और मजदूरों से हो रही है. क्योंकि गरीब के जमीन से खुदाई हुआ है इसलिए ये लोग मुजरिम बन गए हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि ग्रामीणों की लड़ाई अब भाजपा लड़ेगी.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+