पांच हजार रुपए घूस लेते धराए कंप्यूटर ऑपरेट, ACB की टीम ने लोहरदगा निबंधन कार्यालय से किया गिरफ्तार

TNP DESK: झारखंड में करप्शन चरम पर है. आए दिन अलग अलग जिलों से घूसखोरी से जुड़े मामले सामने आते हैं . कार्रवाई भी होती है लेकिन फिर भी अधिकारी घूस लेने से बाज नहीं आ रहे हैं लोहरदगा जिला निबंधन कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो ACB की टीम ने गुरुवार को कंप्यूटर ऑपरेटर दिलीप कुमार को ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई बगड़ू थाना क्षेत्र के हिसरी निवासी आलीमउद्दीन की शिकायत पर की गई.
शिकायतकर्ता आलीमउद्दीन ने अपनी निजी जमीन खाता संख्या- 386, प्लॉट संख्या- 2850, रकबा- 05 डिसमिल, ग्राम- हिसरी के पट्टा निकालने के लिए निबंधन कार्यालय, लोहरदगा में संपर्क किया था. लेकिन, कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर दिलीप कुमार ने इस काम के बदले ₹5000 की रिश्वत मांगी. इस पर शिकायतकर्ता ने एसीबी से संपर्क किया, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को रिश्वत लेते ही रंगे हाथ पकड़ लिया. गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने निबंधन कार्यालय में करीब एक घंटे तक पूछताछ की. इस दौरान जिला निबंधन पदाधिकारी अपने कार्यालय में ही बंद रहे, जबकि अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी सवालों से बचते नजर आए. खास बात यह रही कि खुद एसीबी की टीम भी इस कार्रवाई पर ज्यादा कुछ बोलने से बचती रही. यह पहली बार नहीं है जब एसीबी ने इस तरह की कार्रवाई की हो. भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की टीम लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. सरकारी कार्यालयों में आम जनता को अपने ही अधिकारों के लिए पैसे देने पड़ रहे हैं, जो इस व्यवस्था की विफलता को दर्शाता है. इस कार्रवाई के बाद निबंधन कार्यालय के अन्य कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.
लोहरदगा से गौतम की रिपोर्ट
4+