रांची (RANCHI) : सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है. लोग सर्दी को लेकर अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हैं. ऐसे में संभव हो तो आप भी जल्द ही अपने गर्म कपडे, रज़ाई और कंबलों में धूप दिखा लें. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं ताकि आपको बढ़ती ठण्ड में कोई परेशानी न हो. मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनों में राजधानी समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में ठंड बढ़ने के आसार हैं. शनिवार यानि 26 नवंबर के देर रात से तापमान दो से चार डिग्री तक गिरने की सम्भावना है.
उत्तर से झारखंड में प्रवेश कर रही सर्द हवा
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की माने तो फ़िलहाल मौसम में कुछ ख़ास बदलाव की लक्षण नहीं है. मौसम साफ़ है और उत्तर की सर्द हवाएं झारखण्ड की तरफ आ रही हैं. गुरुवार को रांची का अधिकतम तापमान सबसे कम दर्ज किया गया था. वहीं दो दिन बाद राजधानी समेत राज्य के कुछ हिस्सों के तापमान में दो से चार डिग्री तक कमी आ सकती है.
सबसे ठंडा डालटनगंज
बता दें कि गुरुवार को रांची में अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूतम तापमान 12. 2 डिग्री दर्ज किया गया. अब तक राज्य में सबसे ज़्यादा सर्दी (9.1) डालटनगंज में दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार अब दिन में उत्तर से आने वाली सर्द हवाएं बढ़ सकती है. इससे अधिकतम तापमान भी गिरेगा और सुबह में सूर्योदय के कुछ देर बाद तक धुंध बरकरार रहेगा.
4+