लोहरदगा (LOHARDAGA) : लोहरदगा रेलवे साइडिंग में काम करने वाले मजदूरों के समर्थन में पूर्व विधायक सुखदेव भगत उतरे. पूर्व विधायक सुखदेव भगत शुक्रवार को रेलवे साइडिंग पहुंचे और मजदूरों से उनका हाल जाना. मौके पर इन्होंने कहा की सैकड़ों मजदूरों को हिंडाल्को कंपनी की पॉलिसी की वजह से बेरोजगार होना पड़ रहा है. अगर नगर क्षेत्र में बॉक्साइड डंपिंग यार्ड की वजह से प्रदूषण फैल रहा है, तो इलाके से रोपवे को भी हटाने का कार्य इस किया जाए. कहा कि मजदूरों के हित में हमेशा ये क़दम उठाते रहेंगे. बॉक्साइड डंपिंग यार्ड में काम करने वाले मजदूरों के हित में ये हमेशा कदम उठाने का कार्य करेंगे.
लगातार हो रहा विरोध
लोहरदगा साइडिंग से बॉक्साइड डंपिंग यार्ड हटाने के निर्णय को लेकर मजदूरों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. मजदूर लगातार बॉक्साइड डंपिंग यार्ड से विरोध में प्रदर्शन और मार्च निकाल रहे है. कुछ दिन पूर्व शहरी क्षेत्र में भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले विरोध मार्च निकाला गया. मौके पर भारतीय मजदूर संघ के उपाध्यक्ष रामचन्द्र गोप ने कहा थी कि जिला में दलाल किस्म के लोगों की राजनीति की वजह से सैकड़ों मजदूर आज बेरोजगारी के मुहाने पर खड़े है. लेकिन इनकी समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है. ऐसे में एक बार फिर मजदूर अपनी मांगों को आंदोलन की राह पर है.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो
4+