दुमका(DUMKA): मंत्रिमंडल गठन और विधानसभा का सत्र समाप्त होने के बाद सीएम हेमंत सोरेन अब बाबा भोलेनाथ के दरबार में हाजरी लगा रहे हैं. देवघर में पत्नी कल्पना सोरेन संग बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करने के बाद अब सीएम दुमका के बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंचे हैं. सीएम हेमंत सोरेन व विधायक कल्पना सोरेन ने फौजदारी दरबार में पूजा-अर्चना की. तीर्थ पुरोहितों ने विधि-विधान के साथ पूजन कार्य संपन्न कराया.
पूजा के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य वासियों को नव वर्ष की शुभकामना दी. उन्होंने बाबा भोलेनाथ से राज्यवासियों की सुख, समृद्धि, उन्नति और खुशहाली की मंगलकामना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मजबूती के साथ अब 5 वर्षों तक सरकार चलेगी. सरकार के स्तर से बासुकीनाथ मंदिर के विकास के लिए पहल किया जाएगा.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+