रांची(RANCHI): झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की पाँचवी किस्त की तारीख अब बढ़ा दी गई है. अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद पाँचवी किस्त DBT के जरिए भेजेंगे. पाँचवी किस्त को लेकर संथाल परगना में भव्य कार्यक्रम तय किए गए है. जहां से सीएम सीधे झारखंड की मंइयां को सौगात देंगे. यह ऐसा मौका है जब राज्य की सबसे बड़ी योजना में बढ़ी हुई राशी भेजी जाएगी.पाँचवी किस्त के रूप में 2500 रुपये सभी 50 लाख लाभार्थियों के खाते में भेजा जाएगा. इस दौरान कल्पना सोरेन भी मौजूद रहेंगी.
दरअसल झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नई सरकार के गठन के पहले कैबिनेट मीटिंग में इस योजना की राशी बढ़ाने के प्रस्ताव को पास कर दिया था. इसके बाद दिसंबर माह के 11तारीख को पैसा भेजे जाने की बात कही थी. लेकिन पैसा भेजने में कुछ देरी हुई. यह देरी टेक्निकल वजहों से हुई है. लेकिन अब तस्वीर साफ हो गई है कि मंईया योजना की पाँचवी किस्त 15 तारीख से पहुंचना शुरू हो जाएगी.
पाँचवी किस्त भेजने का दिन झारखंड के इतिहास में दर्ज होगा. यही वजह है कि हेमंत सोरेन इस पल को भव्य बनाने की कोशिश कर रहे है. संभवत बरहेट विधानसभा में सीएम का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें लाखों बहन बेटी शामिल होंगी. इस कार्यक्रम में हेमंत सोरेन सभी बेटी बहन का आभार जताएंगे. साथ ही DBT के जरिए सभी को पैसा भेजने की शुरुआत करेंगे.
अगर देखे तो इस योजना में हर दिन हजारों नए आवेदन ऑनलाइन मिल रहे है. अगर पूरे आवेदन को देखे तो अब तक 55 लाख के करीब है. जिसमें करीबन 50 लाख को पैसा भेजा जा रहा है. अब तक एक हजार रुपये मिल रहे थे लेकिन अब 2500 रुपये खाते में जाएंगे.
4+