रांची(RANCHI): जमीन घोटाला मामले में ED लगातार कार्रवाई में जुटी है. इस जांच को आगे बढ़ाने के लिए ED ने CM हेमन्त सोरेन को समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ED दफ्तर नहीं जाएंगे. सूत्रों की माने तो CM की ओर से ED से एक हफ्ते के समय की मांग की गई है.
एक हफ्ते का मांगा समय
बता दें कि ईडी ने राजधानी रांची के बरियातू स्थित जमीन के मामले में सीएम हेमंत सोरेन को समन भेजा था, ईडी की ओर से उन्हें 14 अगस्त को पेश होने का निर्देश दिया गया था. यहां बता दें कि इसके पहले संताल अवैध खनन मामले में भी सीएम हेमंत से पूछताछ हो चुकी है. लेकिन बाद में उनके साथ पूछताछ की गाड़ी आगे नहीं बढ़ी, अब ईडी ने बरियातू स्थित किसी जमीन के मामले में समन भेजा था. लेकिन आज यानि 14 अगस्त को हेमंत सोरेन ED दफ्तर में पेश नहीं हुए.
पहले भी अवैध खनन मामले में भेजा गया था समन
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब ईडी ने हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले भी एक बार ईडी ने सोरेन को समन भेजा था. नवंबर 2022 में भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवैध खनन मामले में समन भेजा गया था. और इस मामले में उनसे पूछताछ भी हुई थी.
जमीन घोटाले के मामले में अब तक 14 लोगों की गिरफ़्तारी
बता दें कि जमीन घोटाले के मामले में अब तक 14 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है. गिरफ्तार लोगों में मुख्यमंत्री के करीबी प्रेम प्रकाश, रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, कोलकाता कारोबारी अमित अग्रवाल, न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल और सीओ भानुप्रताप भी शामिल हैं. इस मामले में अभी इन सभी लोगों से पूछताछ चल रही है. अब जब जांच की कड़ी एक बार फिर मुख्यमंत्री तक पहुंची है तो देखना होगा कि हेमंत सोरेन ED के सवालों का सामना कैसे करते हैं, और इस मामले में क्या कुछ नया निकलकर सामने आता है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+