गिरीडीह (GIRIDH) :-डुमरी के करमगड्डा मोड़ के समीप ट्रक और बाइक की हुई टक्कर. जिसमें बाइक पर सवार एक महिला सहित एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. घटना मधुबन थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है की बाइक सवार कस्तूरबा गांधी विद्यालय से अपने भतीजी को मिलकर घर लौट रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रही ट्रक ने उसे अपने चपेट में ले लिया. जिससे बाइक पर बैठी महिला और एक बच्चे की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि ट्रक को जब्त कर थाने ले आई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए डुमरी गिरिडीह पथ को जाम कर दिया था. लेकिन प्रशासन के समझाने बुझाने के बाद लोगों ने जाम को हटा दिया है. फिलहाल घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
रिपोर्ट. दिनेश कुमार
4+