साहिबगंज(SAHIBGANJ):आज सीएम हेमंत सोरेन साहिबगंज के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शेड्यूल के अनुसार हवाई मार्ग से एक बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अमर शहीद सिद्धों-कान्हू के जन्म भूमि भोगनाडीह फुटबॉल मैदान पहुंचेंगे,इसके बाद सड़क मार्ग से कड़ी सुरक्षा के साथ सिद्धों कान्हू के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे,वहींइसके बाद पूर्व से आयोजित सरकारी व निजी कार्यक्रमों हिस्सा लेंगे.
नई सरकार गठन के बाद सीएम का है पहला दौरा
आपको बताये कि राज्य में नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पहला साहिबगंज दौरा है.इसलिए सीएम हेमंत सोरेन का यह दौरा कई मायनों में खास माना जा रहा है.झारखंड में नई सरकार बनने के बाद साहिबगंज के लोगों को काफी ज्यादा उम्मीदे है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
4+