जादूगोड़ा(JADUGODA) पूर्वी सिंहभूम जिला के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के सांसपुर गांव में स्थित सीटीसी कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर 26 दिसंबर को राज्य के मुख्यमंत्री के उपस्थिति में पासिंग आउट परेड का आयोजन होने वाला है. जिसे लेकर पूरे सीटीसी को एसपी संजय रंजन के दिशा निर्देश पर दुल्हन की तरह सजाया गया है.
3 वर्षों से नहीं हुआ है पासिंग आउट परेड
साफ-सफाई से लेकर रंग रोगन तक पूरे सीटीसी को मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए सजा दिया गया है. लगभग 3 वर्षों से पासिंग आउट परेड नहीं हो पा रहा था, जवानाें के 215 दिनों का प्रशिक्षण दिवस लगभग 2 माह पहले ही समाप्त हो चुका है. प्रशिक्षण अवधि पुरे होने और पासिंग आउट परेड की तिथि निर्धारित नहीं होने के कारण लगभग 3 वर्षों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आईआरबी के जवानों के मुताबिक़ पासिंग आउट परेड नहीं होने के कारण उन्हें हर साल लाखों रुपए का नुकसान हो रहा था. इसके कारण 13 महीने का वेतन नहीं मिल रहा था. साथ ही वे टीए, डीए की सुविधा से भी वंचित हो रहे थे. 26 दिसंबर को पासिंग आउट परेड का तिथि निर्धारित होने के बाद आईआरबी के जवानों में हर्ष का माहौल है.
आईआरबी के 800 जवान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे
सीटीसी में 5 अगस्त 2019 से यहां लगभग आईआरबी के 800 जवान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे. सीटीसी के एडमिन बिल्डिंग को काफी भव्य रुप दिया गया है. चारों तरफ फूलों से सजाया गया है. पेडेस्टल फुटबॉल ग्राउंड को भी काफी आकर्षक रंग-बिरंगे झंडे से चारों तरफ सजा दिया गया है. लगभग 800 आईआरबी के जवान प्रशिक्षण प्राप्त पासिंग आउट परेड में शामिल होंगे.
1 बजे सीएम हेमंत सोरेन होंगे शामिल
मुख्यमंत्री हेमंत सोरन का लगभग 10:30 बजे सोमवार सुबह पहुंचने का समय था और 11 बजे से कार्यक्रम का शुरुआत होने वाला था. खबर लिखे जाने तक सूचना के मुताबिक़ सीएम 1 बजे समारोह में शामिल होंगे.
4+