राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नए वोटरों को दिलाई गई शपथ, पढ़ें नये वोटरों को मिलाकर देवघर में कितने हुए मतदाता


देवघर(DEOGHAR):राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर देवघर में भी कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया.मुख्य कार्यक्रम समाहरणालय में आयोजित हुआ मतदाता दिवस के अवसर पर नये मतदाताओं को पहचान पत्र दिया गया.वहीं उपस्थित सभी लोगों को मतदान करने का शपथ दिलाया गया. मौके पर बोलते हुए उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम चलाए गए और आगे भी चलाये जायेंगे,ताकि आगामी लोकसभा और विधानसभा में भी शत प्रतिशत मतदान हो सके.इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है.इस अवसर पर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग सहित कई पदाधिकारी और नए मतदाता मौजूद रहे.
जिला में है 11 थर्ड जेंडर मतदाता
लोकतंत्र में सभी को मताधिकार का अधिकार है.इसी के तहत महिला,पुरुष के अलावा थर्ड जेंडर भी आते हैं.देवघर जिला में 11 मतदाता थर्ड जेंडर के है.इनमे से 9 मतदाता सिर्फ देवघर में बाकी 1-1 मतदाता मधुपुर और सारठ विधानसभा के है.
जिला की जनसंख्या और कुल मतदाता की संख्या
देवघर जिला में तीन विधानसभा क्षेत्र आता है,जबकि जिला का सारवां प्रखंड दुमका के जरमुंडी में आता है.यदि सारठ विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो इसमें जामताड़ा का करमाटांड़ प्रखंड इसके अंतर्गत आता है, जबकी पूरा सारठ क्षेत्र दुमका लोकसभा के अधीन हो जाता है. इन सभी गणित को समझने के बाद देवघर जिला की जनसंख्या 18 लाख 37 हज़ार 571 है, जिसमें 9 लाख 43 हज़ार 861 पुरुष और 8 लाख 93 हज़ार 699 महिलाएं है, जबकि 11 थर्ड जेंडर यहां निवास करते हैं,मतदाता की बात करें तो देवघर जिला में कुल 10 लाख 95 हज़ार 850 मतदाता है.जिनमें 11 थर्ड जेंडर भी शामिल हैं.
देवघर में 2 लाख 22 हज़ार 461 पुरुष और 2 लाख 3 हज़ार 233 महिला मतदाता है
अब विधानसभावार मतदाताओं की बात करें तो देवघर विधानसभा क्षेत्र में कुल 4 लाख 25 हज़ार 703 मतदाताओं में 2 लाख 22 हज़ार 461 पुरुष और 2 लाख 3 हज़ार 233 महिला मतदाता है.वही मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 3 लाख 60 हज़ार 691 मतदाताओं में 1 लाख 76 हज़ार 654 पुरुष जबकी 1 लाख 73 हज़ार 36 महिला मतदाता है.इसके अलावा 1 थर्ड जेंडर मतदाता है. वहीं सारठ विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 9 हजार 455 मतदाताओं में 1 लाख 59 हजार 841 पुरुष मतदाता और 1 लाख 49 हज़ार 614 महिला मतदाता है इसके अलावा 1 थर्ड जेंडर मतदाता भी है.
जिला का यह है EPR और GR और नए मतदाता का आंकड़ा
देवघर जिला में 10 लाख 95 हज़ार 850 मतदाता की बात करें तो मतदाता जनसंख्या अनुपात 1.77 प्रतिशत की वृद्धि होकर आंकड़ा 59.64 प्रतिशत तक पहुंच गया.जबकि लिंगानुपात की बात करें तो जिला में 1000 हज़ार पुरुष पर 947 महिला है.22 जनवरी 2014 को पुनरीक्षित मतदाता सूची की प्रकाशन के बाद देवघर में 18 से 19 साल के 39452 मतदाता है इनमें 7559 नए मतदाता है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+