पलामू (PALAMU) : पलामू में बारिश नगर निगम के पोल खोल कर रख देती है. स्थिति ऐसी है कि यहां रामगढ़ प्रखंड के कोकड़ो गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बाहर नदी का पानी भर गया है. बच्चे और शिक्षक दोनों अपनी जान को जोखिम में डालकर स्कूल आना जाना कर रहे हैं. बता दें कि स्कूल के ठीक पहले कटदाह नदी पड़ता है. बरसात के मौसम में यह नदी अब लोगों के लिए आफत बन गया है. भारी बारिश में इस नदी का पानी ग्रामीण इलाके और स्कूल के परिसर तक पहुंच जाता है. ऐसे में गांव की स्थिति जनप्रतिनिधियों के विकास की पोल खोलता नजर आ रहा है.
शिक्षक बच्चों को गोद में उठाकर कराते हैं नदी पार
इस नदी के पानी से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सबसे मुसीबत की बात तो यह है कि इस गांव में जाने के लिए कोई दूसरा रास्ता नहीं है. मजबूरन छात्र-छात्राएं और शिक्षकों को नदी पार कर स्कूल जाना पड़ता है. यहां पर शिक्षक खुद बच्चो को गोद में उठाकर नदी पार कराते हैं. वहीं बारिश अगर ज्यादा हो जाती है तो बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं.
जल्द से जल्द पुल बनाने की मांग
यहां की स्थिति काफी दयनीय है. विद्यालय के छात्रों का कहना है कि उन्हें इस नदी में डूब कर पार करना पड़ता है ऐसे में उनके कपड़े भी गीले हो जाते हैं. यदि ऐसी ही स्थिति बनी रही तो गंदे पानी से बार-बार गुजरने पर लोगों की सेहत पर इसका बुरा असर पड़ सकता है. खासकर जो बच्चे स्कूल जा रहे हैं उन पर इसका बुरा प्रभाव हो सकता है. ऐसे में ग्रामीणों का कहना है कि वह चाहते हैं कि यहां जल्द से जल्द पुल बन जाए पुल नहीं होने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है.
रिपोर्ट: अमित कुमार, पलामू
4+