रांची(RANCHI)- पिछले साल एसिड अटैक में छात्र की काजल बुरी तरह से झुलस गई थी. उसका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा है.लेकिन वह बहुत परेशान है. उसने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से दया की गुहार लगाई है. उसने पत्र जारी कर मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की मांग की है.
क्या लिखा है पत्र में जानिए
एसिड अटैक की पीड़िता काजल ने पत्र में लिखा है कि वह बहुत परेशान है. उसके पास पैसा नहीं है. दवा के लिए अब और कहां से पैसा का जुगाड़ करे, वह थक गई है. खाने-पीने का भी पैसा नहीं है वह गरीब परिवार से है. इसलिए उसे मदद की दरकार है. मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में काजल ने लिखा है कि उसका अच्छी तरह से इलाज कराया जाए.
इच्छा मृत्यु की मुख्यमंत्री से मांग की
चतरा की रहने वाली काजल कुमारी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि उसका बेहतर तरीके से इलाज कराया जाए. वह झारखंड की बेटी है. उसके पास खाने तक के पैसे नहीं है. अगर सहयोग नहीं दे पाते हैं तो मौत को गले लगाने की इजाजत दीजिए. यानी इच्छा मृत्यु चाहती है. काजल कुमारी पर एक युवक ने एसिड से अटैक कर दिया था. वह बुरी तरह से झुलस गई न. लगभग 10 महीने से उसका दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है.गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली काजल कुमारी को सरकार से मदद की चाहत है.
4+