देवघर(DEOGHAR):झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन अपनी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन के साथ आगामी 20 जुलाई को देवघर आ सकते हैं. उनका बाबा मंदिर में पूजा अर्चना का कार्यक्रम है. मुख्यमंत्री हवाई मार्ग से हेलीकॉप्टर से रांची से देवघर आयेंगे. एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा. इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला सर्किट हाउस की ओर रवाना होगा. वहां से बाबा बैद्यनाथ का पूजा अर्चना करने के लिए वे बाबा मंदिर की ओर पत्नी कल्पना सोरेन के साथ रवाना होंगे. बाबा का पूजा अर्चना करने के बाद वे पुनः सर्किट हाउस आयेंगे. मुख्यमंत्री परिसदन में बाबा बैद्यनाथ धाम बासुकीनाथ धाम श्राइन बोर्ड की बैठक कर 22 जुलाई से शुरू होने वाली राजकीय श्रावणी मेला की तैयारियों की अंतिम रूप से समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है.
श्रावणी मेला का उदघाटन सूबे के दो मंत्री 21 जुलाई को बिहार झारखंड की सीमा दुम्मा में करेंगे
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की शुरुआत 22 जुलाई से होगी. मासव्यापी राजकीय श्रावणी मेला का समापन 19 अगस्त को होग. श्रावणी मेला के सफलता को लेकर जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को हर सुविधा मुहैया कराने के लिए की जा रही तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. राजकीय श्रावणी मेला का विधिवत उदघाटन 21 जुलाई को बिहार झारखंड की सीमा देवघर के दुम्मा में होगा. मेला का उदघाटन झारखंड के मंत्री मिथिलेश ठाकुर और दीपिका पांडेय सिंह सहित कई गणमान्यों की उपस्थिति में पूजा-अर्चना और मंत्रोचारण के साथ होगा. उदघाटन के बाद झारखंड सरकार की ओर से सभी कांवरियों का स्वागत भी किया जाएगा. हालांकि अभी तक प्रशासन द्वारा उदघाटन की विधिवत सूचना नही दी गयी है, लेकिन सूत्र के अनुसार ऊपर के अतिथियों द्वारा ही राजकीय श्रावणी मेला का उदघाटन होगा.
रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा
4+