रांची (RANCHI) : लोकसभा चुनाव को देखते हुए तमाम पार्टी अपने अपने मुद्दों के साथ विपक्ष को घेरने में लग गई है. हार के विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान भाजपा लगातार राज्य की हेमंत सरकार पर हमलावर होते दिख रहे थे. जिसके बाद से लगातार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी हेमंत सरकार पर हमला करते नजर आ रहे थे. इसी बीच भाजपा ने हेमंत सरकार पर नया आरोप लगाया है. झारखंड ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरन भगोड़ा हैं. प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के समन से भाग रहे हैं. आखिर वे कब तक भागेंगे. एक ना एक दिन तो कानून के दायरे में आना ही होगा. उन्हें ईडी के सवालों का जवाब देना ही होगा.
करप्शन में डूबी है हेमंत की सरकार
दिल्ली से आए राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार करप्शन में डूबी हुई है. ना सिर्फ हाथ बल्कि पूरा शरीर ही करप्शन में मुख्यमंत्री का डूबा हुआ है. राज्य की जनता सब कुछ देख रही है. इस सरकार को राज्य की जनता से कुछ लेना-देना नहीं है. सिर्फ परिवार की चिंता कर रही है.
जहां-जहां इंडिया एलायंस की सरकार वहां हो रहा भ्रष्टाचार
वहीं आगे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम में आगे कहा कि इंडिया एलायंस के घटक दलों की जहां भी सरकारें हैं. वहां भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है. चाहे पश्चिम बंगाल हो या फिर अन्य प्रदेश, जहां कांग्रेस या अन्य दलों की सरकार है वहां भ्रष्टाचार का बोलबाला है. झारखंड का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि यहां सैकड़ो करोड़ का खनन घोटाला हुआ है.इसके अलावे जमीन घोटाला, शराब घोटाला, कई अन्य तरह के घोटाले सामने आ रहे हैं.इस सरकार से लोगों की आशा टूट गई है .लोग निराश हैं और जब कभी भी यहां चुनाव होगा तो जनता इस सरकार को सत्ता से बाहर कर देगी.
4+