धनबाद(DHANBAD) | आजसू पार्टी भी आंदोलन की राह पकड़ ली है. कहा है कि धनबाद नगर निगम के 13 वर्ष पूरे होने के बावजूद धनबाद नगर निगम का इलाका विकास से अछूता है. धनबाद के सभी वार्ड पानी, सड़क, नाली और गंदगी की समस्याएं झेल रहे है. माफिया तालाब और जोरिया का अतिक्रमण कर रहे है. धनबाद नगर निगम क्षेत्र में 900 करोड़ की जलापूर्ति योजनाएं चल रही है. जहां पाइपलाइन बिछाई गई है, वहां वॉटर कनेक्शन के बाद भी पानी नहीं पहुंच रहा है. नगर निगम क्षेत्र के आमाघाटा के जोरिया का भू माफिया अतिक्रमण कर रहे है. सुगियाडिह राजा तालाब, न्यू बैंक कॉलोनी तालाब , कोयला नगर पथ का तालाब का अतिक्रमण किया जा रहा है. लगभग 10 सालों से सड़कें जर्जर है.
पानी ,सड़क ,बिजली सब के सब बेहाल
लोयाबाद एकडा मोड़ से माल्हा बस्ती तक पीसीसी सड़क अभी तक जर्जर है. न्यू बैंक कॉलोनी, सरायढेला से 8 लेन रोड तक की सड़क भी काफी जर्जर है. आजसू पार्टी की मांग है कि लोयाबाद 5 नंबर ओ बी क्षेत्र को पार्क के रूप में व्यवस्थित किया जाए. एकड़ा बस्ती के पास बने पार्क का बाउंड्री वॉल को ठीक किया जाये. आमाघाटा में सरकारी जमीन को विनोद बाबू के नाम से पार्क बनाया जाए तथा धनबाद क्षेत्र के सभी पार्कों का बाउंड्री वॉल ठोस किये जाए. कहा गया कि पिछले 3 महीने से धनबाद में स्ट्रीट लाइट की मरमति का काम बंद है. सरकार द्वारा तय एजेंसी द्वारा मेंटेनेंस का काम बंद कर दिया गया है. मेमको मोड और रणधीर वर्मा चौक चौराहे में हाई मास्ट लाइट बंद पड़ी हुई है.
एसीबी जांच के नाम पर 26 सड़कों की रिपेयर का काम बंद
एसीबी जांच के नाम पर धनबाद शहर के 26 सड़कों की रिपेयर का काम बंद कर दिया गया गया है. बात केवल इतनी भर नहीं है, पिछले 6 महीने से शहर में फॉगिग नहीं कराई जा रही है. मच्छरों से लोग परेशान है. फागिंग की गाड़ियां सड़ रही है, जिस पर धनबाद नगर निगम का कोई ध्यान नहीं है. 3 करोड़ की लागत से रोड स्वीपिंग मशीन खरीदी गई है. यह कभी सड़क पर नहीं दिखती. नगर निगम की शिथिलता के खिलाफ आजसू पार्टी 26 दिसंबर को नगर निगम कार्यालय पर एक दिवस से धरना देने का कार्यक्रम निर्धारित किया है. यह जानकारी प्रेस कांफ्रेंस का रविवार को दी गई. प्रेस वार्ता में केंद्रीय सदस्य हीरालाल महतो, केंद्रीय सदस्य रतिलाल महतो, केंद्रीय सदस्य कुल्लू चौधरी, महानगर अध्यक्ष पप्पू सिंह, धीरेंद्र महतो, जिला उपाध्यक्ष कल्याण राय, विकास कुमार, दिनेश दास उपस्थित थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+