गढ़वा (GARHWA) : गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के ढेंगुरा में पिछले दिनों पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें एक थानेदार घायल हो गए थे. इसी मुठभेड़ में शामिल एक नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली की पहचान मनोज राम है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हथियार के साथ कुख्यात नक्सली मनोज राम अपने गांव आया हुआ है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रामकंडा थाना क्षेत्र के दुर्जन गांव से गिरफ्तार किया.
राइफल समेत कई मैगजीन बरामद
पुलिस ने जेजेएमपी नक्सली मनोज राम के घर की तलाशी ली तो चौंकाने वाला दृश्य था.जिले के एसपी दीपक पांडे के अनुसार ढेंगुरा जंगल में हाल में हुई नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड़ में शामिल था. छापेमारी में मनोज राम पकड़ा गया.उसके पास से एक इंसास राइफल, मैगजीन अलग-अलग तरह के कारतूस बरामद किए गए हैं.पुलिस गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ कर रही है.
लगातार नक्सली घटना दे रहे अंजाम
बता दें कि हाल के दिनों में झारखंड राज्य के हर जिलों में नक्सली अभी गतिवीध बढ़ा दिए है. 22 दिसंबर को भाजपा माओवादियों द्वारा भारत बंद का आवाहन किया गया था. जिसेक बाद नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक को ध्वस्थ कर दिया था. जिसके बाद लातेहार में नक्सलियों ने निर्माण कार्य स्थल पर आगजनी की घटना को अंजाम दिया था. दरअसल नक्सली अपने संगठन को मजबूत करने के लिए निर्माण कार्य से लेवी मांग कर रहे है औऱ ना देने पर आगजनी की घटना को अंजाम दे रहे है. वहीं चाईबासा की बात करे तो चाईबासा का गोइलकेरा जंगल नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. जहां तमाम बड़े नक्सली मौजूद है.
4+