धनबाद(DHANBAD): उम्मीद बढ़ी है कि 2024 में धनबाद को आठ लेन सड़क की सौगात मिल जाएगी. रिवाइज एस्टीमेट की संचिका कैबिनेट में पहुंच गई है .कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद 8 लेन सड़क का काम कर रही दोनों कंपनियां शिवालय कंस्ट्रक्शन और त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन के साथ रिवाइज्ड ऐस्टीमेट पर इकरारनामा होगा. इसके बाद 8 लेन की यूटिलिटी शिफ्टिंग, रोड फर्नीचर तथा अधूरा नाला और सड़क का काम पूरा हो जाएगा. दोनों कंपनियों को अभी तक चार बार एक्सटेंशन मिल चुका है. फिलहाल 31 दिसंबर तक का डेड लाइन है. लेकिन अब लगता है कि पांचवीं बार भी कंपनियों को एक्सटेंशन मिलेगा.
रिवाइज्ड ऐस्टीमेट नहीं मिलने के कारण कुछ दिनों से 8 लेन सड़क का काम बंद
रिवाइज्ड ऐस्टीमेट नहीं मिलने के कारण कुछ दिनों से 8 लेन सड़क का काम बंद है. ठेकेदार रिवाइज एस्टीमेट की मंजूरी की प्रतीक्षा कर रहे हैं. आठ लेन सड़क निर्माण का टेंडर 332 करोड़ रुपए में दिया गया था. बाद में सामान के दाम बढ़ने और यूटिलिटी शिफ्टिंग के कुछ नए कार्य जोड़े जाने के कारण खर्च बढ़ गया. इस कारण जुडको ने अतिरिक्त पचासी करोड़ का स्टीमेट बनाया, पर उसे अब तक सरकार की मंजूरी नहीं मिल पाई है. कैबिनेट में फाइल पहुंचने से यह उम्मीद की जाती है कि अब इसे मंजूरी मिल जाएगी और जो अधूरा काम पड़े हैं, उन्हें अगले दो-तीन महीने में पूरा कर लिया जाएगा.
नए साल में धनबाद के लोगों को मिल सकती है आठ लेन सड़क की सौगात
आठ लेन सड़क में लगी स्ट्रीट लाइट जल नहीं रही है. विद्युत कनेक्शन नहीं हुआ है. इसमें लगभग 40 लाख रुपए का खर्च आएगा. अगर रिवाइज्ड ऐस्टीमेट की मंजूरी मिल गई तो विद्युत कनेक्शन भी हो जाएगा. फिलहाल 8 लेन सड़क पर अंधेरा रहने के कारण दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ा है. लोग इस सड़क की सौगात मिलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. हालांकि इस सड़क के नामकरण को लेकर भी काफी राजनीति हुई. सड़क अभी पूरी भी नहीं हुई कि इसका नामकरण कर दिया गया. यह सड़क झारखंड की पहली 8 लेन सड़क है. रघुवर दास के कार्यकाल में इस सड़क को मंजूरी मिली थी. लेकिन उसके बाद कई झंझावातों को झेलते हुए सड़क अभी भी अधूरी है. नए साल में धनबाद के लोगों को यह सौगात मिलेगी, इसकी संभावना बढ़ गई है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+