रांची (RANCHI) : राजधानी रांची में छठ पूजा को देखते हुए रांची नगर निगम ने अहम फैसला लिया है. नगर निगम अब शहर के प्रमुख चार तलाबों का सौंदर्यीकण करने का फैसला ले रही है. इसके लिए निगम ने 30 लाख रुपए की राशि निर्धारित की है. जानकारी देते हुए निगम के अधिकारी ने बताया कि शहर में छोटे-बड़े करीब 70 जलाशय है. लेकिन इसमें कई ऐसे जलाशय है जिन्हें इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. जिसक वजह से छठ करने वाले श्रद्धालु को काफी दिक्कत का सामना करना ना पड़े. इस लिए इस बार नगर निगम शहर के प्रमुख तलाबों का सौंदर्यीकरण करने का निर्णय ले रही है.
जल्द कंपनियों का चयन कर किया जाएगा काम शुरू
फिलहाल चार तलाबों के सैंदर्यीकरण के लिए टेंडर निकाल दिया गया है. जल्द ही कंपनियों का चयन कर काम शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही नगर निगम ने बताया कि सभी छठ घाटों की सफाई के साथ रेड रिबन भी लगाएगा. ताकि श्रद्धालु गहरे पानी में ना जाएं. इसके साथ ही घाटों में चेंजिंग रूम जैसे इत्यादी सुविधाए दी जाएगी.
यह भी पढ़े :
दीपावली में महंगा हुआ हवाई सफर, मुंबई से रांची का किराया 25000 के पार
शहर के इन चार तालाबों का किया जाएगा सैंदर्यीकरण
निगम के द्वारा जिन चार तालाबों का सैंदर्यीकरण किया जाएगा उनमें वार्ड 18 स्थित जेल तालाब जिसे (16.8 लाख) की लागत से सैंदर्यीकरण किया जाएगा, वहीं वार्ड-18 स्थित चडरी तालाब को (6 लाख 30 हजार), वार्ड-26 के अरगोड़ा तालाब को (8 लाख 85 हजार) औऱ वार्ड-46 के स्वर्ण रेखा छठ तालाब को (6 लाख) की लागत से सैंदर्यीकरण किया जाना है.
4+