रांची(RANCHI): झारखंड में गरीब परिवार के बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देने के उद्देश्य से सरकार की ओर से उत्कृष्ट विद्यालय की शुरुआत की है. लेकिन अब सभी 80 उत्कृष्ट विद्यालयों के नाम में बड़ा बदलाव किया गया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के द्वारा आदेश जारी कर सभी 80 स्कूलों के नाम के आगे सीएम स्कूल ऑफ एक्सलेंस जोड़ने का फैसला लिया गया है. यह फैसला सभी विद्यालयों के नाम में एकरूपता लाने के लिए किया गया है. साथी ही विभाग के सचिव द्वारा सभी जिलों को एक पत्र भी भेज दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि आदर्श विद्यालय योजना के तहत विभिन्न जिलों में 80 स्कूलों को उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में विकसित किया गया है. जो अलग-अलग नाम से जाने जाते हैं. सबके अलग-अलग नाम रहने से इन विद्यालयों की पहचान स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के रूप में नहीं बन पा रही थी. ऐसे में सरकार की सहमति के बाद अब इन स्कूलों को सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के नाम से जाना जाएगा.
बता दें कि दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का सपना था कि झारखंड के गरीब परिवार के बच्चे भी अंग्रेजी में पढ़ाई करे. जिसके बाद झारखंड सरकार द्वारा हर प्रखंड में ऐसा स्कूल बनायें गए. जो अंग्रेजी माध्यम के प्राइवेट स्कूलों को टक्कर दें. इस विद्यालय में CBSE पैटर्न की तर्ज पर बच्चों को शिक्षा दी जाएगी. साथ ही क्लास रूम में प्रोजेक्टर, CCTV,स्पीकर और डिजिटल बोर्ड लगाए गए है. जिससे बच्चे पूरी तरह से कैमरे की नज़र में बेहतर पढ़ाई कर सकेंगे.
4+