गिरिडीह (GIRIDIH): गिरिडीह सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में 59 वर्षीय एएसआई दरोगी सिंह की मौत हो गई. मृतक एएसआई गिरिडीह के गांवा थाना इलाके के रहने वाले थे और देवघर में उनका पोस्टिंग था. देवघर में ही ड्यूटी के क्रम में एएसआई दरोगी सिंह का तबियत खराब हो गया था. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन हालत अधिक खराब होने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया.
इलाज के दौरान हुआ मौत
इस दौरान जब देवघर पुलिस उन्हें रांची ले जा रही थी. तभी बेंगाबाद टोल टैक्स के समीप अचानक दरोगा सिंह को ब्रेन हेमरेज हुआ. इसके बाद उन्हें आनन फानन में गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई.
इस दौरान जानकारी मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी पुलिस जवानों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को गांवा में दिया. सुबह करीब सात बजे परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे और शव को लेकर गांवा चले गए. मिली जानकारी के अनुसार एएसआई दरोगी सिंह पिछले कुछ दिनों से बीमार होने के बाद भी देवघर में ड्यूटी कर रहे थे. जबकि अगले साल अप्रैल में उनका रिटायरमेंट होना था.
रिपोर्ट. दिनेश कुमार
4+