सरायकेला: सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को भाजपा की परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम आयोजित की गई. जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने जमकर हेमंत सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि, वर्तमान झारखंड सरकार आदिवासी विरोधी है. सत्ता की लालच में संघर्ष करने वाले नेता चंपाई सोरेन का अपमान किया है. वर्तमान सरकार आदिवासी की बात करती है, लेकिन आदिवासी को ही बर्दाश्त नहीं कर रही है. साथ ही उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि चंपाई सोरेन ऊपर से टपके थे क्या? क्या वो आदिवासी के बेटे नहीं थे? उनकी कुर्सी खाली करा कर खुद कुर्सी पर बैठ गए. जनजातीय समाज को ही बेइज्जत करने का काम सरकार कर रही है.
राज्य सरकार को बस अवैध कमाई से मतलब - अर्जुन मुंडा
अर्जुन मुंडा ने कहा कि राज्य सरकार को आदिवासियों से मतलब नहीं है. इन्हें सिर्फ निजी स्वार्थ और अवैध कमाई से मतलब है तो फिर बाकी लोगों का क्या ही सोचेगी. यह परिवर्तन सिर्फ सत्ता का परिवर्तन नहीं है, बल्कि जनता के मौलिक अधिकारों का परिवर्तन है. ये जनता के सपनों, उनके बच्चों के भविष्य को कैसे बेहतर बनाएं इस बात का परिवर्तन है. हेमंत सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व वादा किया था कि पांच लाख नौकरी देंगे. लेकिन 600 बहाली निकाल कर युवाओं को रोजगार देने के नाम पर दौड़ा कर उनकी मौत का कारण बन रही है सरकार. उन्हीं की हत्यारी है सरकार. युवाओं के साथ खिलवाड़ कर उनके मां-बाप के सपनों को चकनाचूर करने का काम कर रही है ये सरकार.
आदिवासी-मूलवासी का अस्तित्व संकट में
वहीं, सभा को संबोधित करते हुए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि, जिस धरती पर 1855 में सिदो कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो ने साम्राज्यवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी और हमारे हजारों पूर्वजों ने अपनी कुर्बानी दी थी. उसके बाद संथाल परगना का अधिनियम बना. आज झारखंड के आदिवासी-मूलवासी का अस्तित्व संकट में हैं. उन्होंने कहा कि यह समस्या बांग्लादेशी घुसपैठ से उत्पन्न हुई है.
चंपाई सोरेन ने कहा कि, बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ एक बार फिर संघर्ष किया जाएगा. यदि बांग्लादेशी घुसपैठ को रोकने का दम किसी में है तो वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में है. झारखंड की वर्तमान सरकार जनता को ठगने का काम कर रही है. यहां शहीदों का अपमान हो रहा है. आज बारिश के बावजूद सभा में जनता का जनसैलाब इस बात का सबूत है कि जनता भी परिवर्तन चाहती है और अब झारखंड में भाजपा की सरकार बनकर रहेगी.
4+