पटना(PATNA):राजधानी पटना की रेलवे पुलिस ने मोबाईल चोरी गैंग को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.रेलवे पुलिस इस बात की जानकारी दी है कि बिहार में चोरों का एक बड़ा सिंडिकेट चल रहा है. यह सिंडिकेट बिहार में चोरी हुए मोबाइल फोन को बांग्लादेश पहुंचा रहा है.पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक इस पूरे रैकेट का चेन है. जिसके तहत यदि आपका मोबाइल फोन चोरी हो गया तो वह बांग्लादेश पहुंच जाएगा.
संगठित चेन के तहत बांग्लादेश भेजने का काम किया जाता है
पटना की रेलवे पुलिस ने जानकारी दी है कि मोबाइल चुराकर बांग्लादेश पहुंचाने वाला गिरोह रेलवे स्टेशन, ट्रेन, वेटिंग एरिया समेत अन्य सार्वजनिक और भीड़भाड़ वाले स्थानों से मोबाइल फोन की चोरी कर रहे हैं.जिन्हें एक संगठित चेन के तहत बांग्लादेश भेजने का काम किया जाता है.पुलिस ने बताया कि मामले का खुलासा तब हुआ जब इस गैंग से जुड़ा सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ा.पूछताछ में उसने जो राज उगले उसने पटना की रेलवे पुलिस के होश उड़ा दिए. ये उन लोगों के लिए भी चौंकाने वाला मामला है जिनका फोन चोरी होने के बाद आइएमआइई नंबर का लोकेशन दूसरे देश में दिखा रहा है.
पुलिस ने मामले में पांच को किया गिरफ्तार
रेलवे पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिर हाल इस संगठित अपराध में शामिल 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.जिसने पूछताछ के बाद पूरे उन्होंने पूरे मामले का खुलासा किया है.जानकारी देते हुए रेल एसपी पटना अमरितेंदू शेखर ठाकुर ने बताया कि राजेंद्र नगर स्टेशन पर मोबाइल चेकिंग के दौरान 2 लोग पकड़े गए. इसके बाद इसने पूछताछ के आधार पर गैंग के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. मोबाइल फोन को यहां से चोरी कर दूसरे देश में पहुंचाने का चेन चलाने वाले इस गैंग का संचालक रौशन कुमार है. जो गैंग के सदस्यों को मोबाइल चोरी के लिए एक हजार रुपए डेली पर चोरी करवाता था. फिलहाल गैंग के अन्य सदस्यों से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस अन्य चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है
रेलवे अधिकारी ने बताया कि मोबाइल चोरी करने के बाद मोबाइल फोन को सबसे पहले बिहार से बंगाल के मालदा भेजा जाता था. इसके बाद मालदा में मौजूद इनके गैंग के सदस्य पटना से चोरी किए गए मोबाइल को बांग्लादेश भेज देते थे. रेलवे पुलिस ने बताया कि इस मामले में 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया छठा अभियुक्त नाबालिग है.वहीं, गैंग के सरगना रौशन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है.
आरोपियों के पास करीब डेढ़ लाख के मूल्य के 11 मोबाइल फोन और ब्लेड बरामद
गिरफ्तार आरोपियों के पास करीब डेढ़ लाख के मूल्य के 11 मोबाइल फोन और ब्लेड बरामद हुए हैं. पुलिस के अनुसार यह गैंग ब्लेड से स्टेशन पर मौजूद यात्रियों के बैग काटता था और मोबाइल की चोरी करता था. गिरफ्तार गैंग के सदस्यों ने बताया कि उनके गैंग के सदस्य अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर एक्टिव रहते थे. पुलिस के अनुसार इस गैंग में शामिल 7 लोगों की पहचान की गई है.फिलहाल पुलिस गैंग के सरगना और अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी में लगी हुई है.
4+