दुमका(DUMKA):लोक आस्था का महापर्व छठ चल रहा है. झारखंड की उपराजधानी दुमका में छठ महापर्व धूम धाम से मनाया जाता है.छठ को लेकर तमाम छठ घाट सज धज कर तैयार है.आज श्रद्धालु अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को अर्घ देंगे.लोक आस्था के महापर्व में साफ सफाई का विशेष महत्व है. पूजा कमिटी से लेकर प्रशासनिक स्तर से छठ घाट जाने वाली सड़कों को बेहतर तरीके से साफ सफाई की गई है.
अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की भी आस्था इस महापर्व से जुड़ जाती है
इसी कड़ी में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की भी आस्था इस महापर्व से जुड़ जाती है. तभी तो शहर के श्रीराम पाड़ा और जरूवाडीह मुहल्ले से जो तस्वीर सामने आयी है, वह यह दर्शाने के लिए काफी है कि भले ही हम धर्म के नाम पर आपस में लड़ते हों, लेकिन यह एक ऐसा महापर्व है जिस पर सभी धर्म और समुदाय की आस्था जुड़ जाती है. तभी तो दोनों मुहल्ला में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने हाथों में झाड़ू लेकर सड़कों की सफाई की बल्कि पानी से धोकर सड़कों को चका चक कर दिया.
एक दशक से चली आ रही है परंपरा
सोच यह है कि श्रद्धालु और व्रती को छठ घाट तक पहुंचने में कोई परेशानी ना हो. उनकी आस्था आहत ना हो. यह कोई पहला मौका नहीं जब दोनों मुहल्ला के लोगों ने सड़कों की सफाई की बल्कि लगभग एक दशक से चली आ रही इस परंपरा को आगे बढ़ाने का भी संकल्प दोहराया.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+