चाईबासा(CHAIBASA): चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां-बड़ाबांबो स्टेशन के बीच कुचाई खमारडीह नाला के पास रेलवे ट्रैक में बैठकर फोटो खींचने के दौरान साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक पांच साल के बच्चा और एक युवक की मौत हो गई है. दोनों चक्रधरपुर के उंचीबीता गांव के रहने वाले थे और खरसावां के खमारडीह गांव एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे.
बताया जा रहा है कि दोनों गांव के पास रेल पटरी पर फोटो खींचने के लिए बैठे थे. इतने में साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन आ गई. इससे वे दोनों ट्रेन की चपेट में आ गये और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा
4+