रामनवमी को लेकर हजारीबाग जिला प्रशासन ने कसी कमर, ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी हर घर की छत पर नजर

टीएनपी डेस्क(TNP DESK): रामनवमी को लेकर हजारीबाग जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. इस बार प्रशासन ड्रोन कैमरे से रामनवमी जुलूस मार्ग के प्रत्येक घर के छत की निगरानी कर रही है. बता दें कि, शहर से लेकर गांव तक ड्रोन के माध्यम से हजारीबाग जिला प्रशासन हर घर के छत की तलाशी ले रही है. ताकि रामनवमी जुलूस के दौरान कोई भी असामाजिक तत्व अशांति न फैला पाए.
वहीं, इसके लिए हजारीबाग जिला प्रशासन द्वारा हर एक बिंदुओं पर काम किया जा रहा है. ऐसे में रामनवमी की जुलसू शहर से लेकर गांव तक जिस रास्ते से गुजरेगी उन सड़कों की निगरानी ड्रोन से की जा रही है. सभी घर के छत की तलाशी ड्रोन के माध्यम से की जा रही है.
आपको बता दें कि, हजारीबाग के जमा मस्जिद रोड, झंडा चौक, पेलावल, गवाटोली, इंद्रपुरी चौक समेत कई इलाकों के छत की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान अगर किसी के छत पर ईंट-पत्थर या कोई भी अन्य आपत्तिजनक सामान देखा जा रहा है तो उस घर मालिक को हिदायत भी दी जा रही है. साथ ही जिला प्रशासन ने भी स्पष्ट कर दिया है कि पहले चरण में सभी घरों की तलाशी का काम हो चुका है. दूसरे चरण की तैयारी चल रही है.
ऐसे में पहले चरण में जिसे भी ईंट-पत्थर को लेकर नोटिस दिया गया है अगर दूसरे चरण में भी उसके घर की छत में पत्थर और ईंट देखी जाएगी तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
4+