राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की बेटियों का दमदार प्रदर्शन, बालिका टीम को मिला रजत पदक

रांची(RANCHI): थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया व छत्तीसगढ़ प्रदेश थ्रोबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 32वीं सब जूनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया है. यह प्रतियोगिता 28 से 30 मार्च तक छत्तीसगढ़ के भिलाई में आयोजित की गई थी. बता दें कि, झारखंड टीम ने अपने लीग मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. पहले लीग मैच में झारखंड टीम ने हरियाणा को 25-19, 25-17 से तो दूसरे लीग मैच में मेजबान छत्तीसगढ़ को 25-10, 25-13 से व तीसरे मैच में उत्तर प्रदेश को 25-1, 25-3 से मात दी.
वहीं, इसके बाद क्वार्टरफाइनल में झारखंड ने आंध्र प्रदेश को 25-20, 25-22 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. सेमीफाइनल में झारखंड टीम ने मुंबई को 25-15, 25-09 से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मुकाबले में झारखंड ने पहले सेट में शानदार खेल दिखाते हुए बढ़त बनाई, लेकिन कर्नाटक के खिलाफ संघर्षपूर्ण मुकाबले में 25-22, 13-25, 21-25 से टीम को हार का सामना करना पड़ा और रजत पदक से संतोष करना पड़ा. हालांकि, झारखंड की प्रतिभाशाली खिलाड़ी प्रमिला सोरेन को प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ बालिका खिलाड़ी के रूप में चुना गया, जो राज्य के लिए गर्व का विषय है.
वहीं, झारखंड टीम की इस उपलब्धि पर डॉ. राजेश गुप्ता, भरत कांशी, जमील अंसारी, सुनील चक्रवर्ती, आलोक दुबे, विजेता वर्मा, वेदांत कौस्तव, शंकर दुबे, शिव शंकर पांडे, नगीना कुमार, सोनू सिंह, देवव्रत कुमार, मनीष शाहदेव, कीर्ति कुमार, गौरव सिंह, नीरज वर्मा, नीतीश सिंह, राकेश कुमार, विवेक कुमार, विश्वजीत कुमार, क्वीन ठाकुर, सुकांता कुंडू, सुनीता महतो, रणधीर ज्वाला, अमित कुमार, अरुणा यादव, अन्नू यादव, सरस्वती, जेबा, तमन्ना, शाहरा, अंशुमन, अजित जयसवाल सहित कई खेल प्रेमियों और अधिकारियों ने टीम को बधाई दी.
4+