साहिबगंज में हुए 1250 करोड़ के अवैध पत्थर खनन घोटाले पर फिर रेस हुई सीबीआई, जांच आगे बढ़ी तो इन लोगों की बढ़ सकती है मुश्किलें

साहिबगंज जिले में हुए 1250 करोड़ के अवैध खनन घोटाले की जांच करने फिर सीबीआई के 6 सदस्यीय टीम साहिबगंज पहुंची है.वहीं साहिबगंज पहुंचकर सीबीआई की टीम मंडरो अंचल क्षेत्र में स्तिथ सिमरिया मौजा पहुंचकर पत्थरों की पतिवाहन और खदानों की जांच कर रही है.इसके बाद सीबीआई ने साहिबगंज डीएमओ से कुछ कागजात की मांग की थी, जिसे उन्होंने उपलब्ध करा दिया है.इसे देखने के बाद सीबीआई आज सुबह फिर सिमरिया मौजा पहुंची.सीबीआई वहां के अवैध पत्थर खदानों की दोबारा मापी करा रही है.  

साहिबगंज में हुए 1250 करोड़ के अवैध पत्थर खनन घोटाले पर फिर रेस हुई सीबीआई, जांच आगे बढ़ी तो इन लोगों की बढ़ सकती है मुश्किलें