रांची(RANCHI)- सरहुल के पावन मौके पर सवा सौ से अधिक झांकियां निकाली थी. बड़ी संख्या में लोग प्रकृति पर्व में शामिल हुए थे. कई घंटे तक शोभायात्रा अल्बर्ट एक्का चौक से गुजरती रही. शहर के विभिन्न क्षेत्रों से निकली शोभायात्रा में अनेक झांकियां थीं. लेकिन एक झांकी चर्चा में बनी रही.पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल के अंदर दिखाए जाने वाली झांकी पर विवाद उत्पन्न हो गया था. जिला प्रशासन ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए केंद्रीय सरना समिति पर मुकदमा दर्ज किया है. अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है.
केंद्रीय सरना समिति के पदाधिकारी पहुंचे थाना
जिला प्रशासन ने हेमंत सोरेन से जुड़ी झांकी को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला मानते हुए कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया था. केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की समेत 26 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया.पहले तो इसमें एक नया विषय यह है कि 26 में से एक नाम ऐसा है जो इस दुनिया में है ही नहीं यानी उनकी मृत्यु हो चुकी है.केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कोतवाली थाना पहुंचकर आवेदन दिया है.
केंद्रीय सतना समिति का नया खुलासा
केंद्रीय सरना समिति के पदाधिकारी कोतवाली थाना पहुंचकर पुलिस को बताया है कि प्राथमिक ही झूठी है. केंद्रीय सरना समिति की यह झांकी ही नहीं थी. इस झांकी से समिति का कुछ लेना देना नहीं है .यह सब फर्जी तरीके से चल रही किसी अन्य समिति का काम है. यह सब बदनाम करने की कोशिश है
4+