धनबाद के कारोबारियों ने टाल दिया है आंदोलन,बैंक मोड़ थाने में एनकाउंटर मामले में दर्ज हुआ केस


धनबाद(DHANBAD): मंगलवार को बैंक मोड़ में मुथूट फाइनेंस लूटने आए अपराधियों के साथ एनकाउंटर मामले में बैंक मोड़ के थाना प्रभारी पीके सिंह के बयान पर बैंक मोड़ थाने में मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि मंगलवार के पूर्वाहन 10:06 पर सूचना मिली कि मुथूट फाइनेंस में डकैती हो रही है. हथियार के बल पर अपराधी मैनेजर को कब्जे में कर डकैती की कोशिश कर रहे हैं. सूचना मिलते ही वह अपने साथ गौतम और उत्तम को लेकर मौके पर पहुंचे तो देखा कि हलचल हो रही थी .पुलिस आने की सूचना मिलते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. उसके बाद आत्म रक्षार्थ उन्होंने गोली चलाई. जिसके बाद एक अपराधी वहीं गिर गया, जबकि साथ गए गौतम और उत्तम ने दो अपराधियों को धर दबोचा. भीड़ होने के कारण दो अपराधी भागने में सफल रहे. इधर धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स ने मंगलवार को पुलिस को मिली सफलता के बाद अपना आंदोलन फिलहाल टाल दिया है. साथ ही पुलिस से मांग की है कि गुंजन ज्वेल्स मामले में भी जल्द खुलासा किया जाए.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह,धनबाद
4+