रांची(RANCHI)- एक तरह हर दिन राजधानी रांची में डेंगू मरीजों की संख्या में जोरदार इजाफा हो रहा है, निजी अस्पतालों से लेकर सरकारी अस्पतालों तक लोग हांफते-कांपते पहुंच रहे हैं, डेंगू के फैलते इस प्रकोप के बीच नगर निगम की ओर से बड़े-बड़े दावे किये जा रहे हैं. डोर टू डोर सर्वे और हर गली मुहल्ले में डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के लिए फॉगिंग किये जाने का एलान किया जा रहा है. लेकिन शहर में यह सर्वे टीम कहीं दिखलाई नहीं पड़ती, किन-किन इलाकों में फॉगिंग किया गया और आगे किन इलाकों में किया जाना है, इसकी कोई सूचना खुद निगम के पास नहीं है.
हेल्पलेस है नगर निगम रांची का हेल्पलाईन नम्बर
डेंगू के खिलाफ इस लड़ाई के लिए नगर निगम की ओर से हेल्पलाईन नम्बर भी जारी गया है, अखबारों में इसकी सूचना प्रकाशित की गयी है, इस बात का दावा किया जा रहा है कि फॉगिंग या डेंगू नियंत्रण संबंधी किसी भी जानकारियों के लिए 0651-2200011, 0651-2200025 और व्हाट्सअप नंबर 9431104429 पर सम्पर्क साधा जा सकता है, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि जब इस नम्बर पर सम्पर्क किया जाता है, तो उधर से किसी भी जानकारी देने से इंकार किया जाता है, जब एक विशेष इलाके में फॉगिंग की जानकारी मांगी जाती हो, तो बेहद सूखा सा जवाब मिलता है कि उनके पास इसकी कोई सूचना नहीं है, जब यह सवाल दागा जाता है कि यह नम्बर तो रांची नगर निगम की ओर से हेल्पलाईन के रुप में जारी किया गया है, यदि जानकारी यहां से नहीं मिलेगी तो आम नागरिक कहां जायेगें, तब का जवाब तो औऱ भी चौंकने वाला है कि उनके पास यह जानकारी भी नहीं है कि यह नगर का हेल्पालाईन नम्बर है, हम लोग छोटे कर्मी है, कोई बड़ा अधिकारी ही इसका जवाब दे सकता है.
आपदा में अवसर की तलाश में निगम
जब पूरा शहर डेंगू के मकड़जाल में फंसता नजर आ रहा है, हर दिन मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है, लेकिन निगम ने इस आपदा को भी अवसर में बदल डाला और यह फरमान सुना दिया कि यदि आपकी छतों पर रखे फूल के गमलों में डेंगू का लार्वा मिलता है तो आपके पांच हजार रुपये का जुर्मान वसुला जायेगा, यह है निगम का डेंगू के खिलाफ युद्ध, यह युद्द कुछ ऐसा होगा कि अब निगम कर्मी आपके छतों पर चढ़ फूल के गमलों की जांच करेगा और यदि उसमें डेंगू का लार्वा मिल गया तो आपसे पांच हजार रुपये की राशि वसुलेगा. साफ है कि नगर निगम डेंगू के खिलाफ लड़ाई के नाम पर सिर्फ औपचारिकता का निर्वाह करने की तैयारी में है, हेल्पलाईन भी उसी का एक हिस्सा है, कहीं से कोई तैयारी नहीं है, इस पूरी लड़ाई को आम नागरिकों के कंधों पर डाल वह अपनी आय बढ़ाने निकल चुका है.
किन किन इलाकों में फैला है इसका आंतक
यहां बता दें कि राजधानी रांची में सबसे अधिक डेंगू के मरीज डोरंडा, मोराबादी, हरमू रोड, अरगोड़ा, रातू रोड, इरगू टोली, हिन्दपीढ़ी, कडरु और कोकर इलाके निकल आ रहे हैं, लेकिन इन इलाकों का सफर कर लीजिये, कहीं भी कोई निगम कर्मी घुमता नजर नहीं आयेगा, फॉगिंग टीम को कोई अता पता नहीं है. शहर की साफ-सफाई का जिम्मा नगर निगम के कंधों पर है और आज की हालात यह है कि आज पूरे शहर में नालियां बज-बजा रही है, नालियों का पानी बीच सड़क पर बहता नजर आ रहा है, आम नागरिक इसी बजबजाते पानी के बीच से अपने अपने घरों में जाने को बाध्य हैं.
4+