हजारीबाग के चौपारण में कुंभ से लौट रही बस दुर्घटनाग्रस्त, एक दर्जन से अधिक यात्री घायल
.jpg)
रांची(RANCHI): हजारीबाग से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिले के चौपारण प्रखंड के चोरदाहा में यात्रियों से भरी एक बस और ट्रक में टक्कर हो गई है. इस घटना में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं. जिसमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है. यह घटना शनिवार 1 फरवरी की अहले सुबह की है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी बस प्रयागराज से बोकारो जा रही थी. इसी दौरान सड़क किनारे खड़े ट्रक को बस ने पीछे से टक्कर मार दी.
वहीं, घटना कि सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल यात्रियों को चौपारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेजा गया. जबकि, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज बेहतर इलाज के लिए भेजा गया. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है.
बताया जा रहा है कि, यात्रियों से भरी यह बस कुंभ से वापस बोकारो लौट रही थी. इस दौरान चोरदाहा में बस ट्रक से टक्करा गई. वहीं, इस दुर्घटना के पीछे बस चलाने के दौरान चालक की छपकी लगना बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
4+