Weather:झारखंड के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी,सरस्वती पूजा के उत्साह पर पानी फेर सकता है बेमौसमी बारिश, कनकनी बढ़ने के आसार

टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड के मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है. पिछले 4 दिनों से झारखंड के न्यूनतम और अधिकतम तापमन में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. जिससे लोगों को ठंड से राहत तो मिली है, वहीं अब लोगों को थोड़ी-थोड़ी गर्मी का एहसास भी हो रहा है, जिस तरह से रोजाना न्यूनतम पारा चढ़ रहा है उसको देखते हुए यह पूर्वानुमान जताया जा रहा है कि फरवरी के पहले सप्ताह में ठंड पूरी तरह से ख़त्म हो जाएगा.
सरस्वती पूजा के उत्साह पर पानी फेर सकता है बेमसमी बारिश
पिछले तीन दिनों से कोल्हान के कुछ ईलाकों में कड़ी धूप नहीं खिल रही है, हालांकि यहां न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी से दिन के समय लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है.वहीं कल यानि रविवार से एक बार फिर झारखंड के कुछ जिलों में बादल छाये रहेंगे, जिससे सरस्वती पूजा के उत्साह में खलल पड़ने की आशंका है.
फरवरी में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज
आपको बताएं कि झारखंड के अधिक्तम जिलों का पारा 10 डिग्री के ऊपर जा चूका है. वहीं अभी फिलहाल न्यूनतम तापमान में गिरावट की कोई संभावना नहीं है हलांकी आज यानी शनिवार को झारखंड के पूर्वी क्षेत्रों में हल्के या मध्यम दर्जे का कोहरा रहने की संभावना है. वहीं 5-6 फरवरी से एक बार फिर झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगेगा.वही झारखंड का अधिकताम तपमान 29 डिग्री सेल्सियस से न्यूनातम तपमान 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.लोगों को बदलते मौसम के बीच अपने स्वास्थ्य को लेकर खास गंभीर रहने की जरुरत है.
पढ़ें आज का संभावित तापमान
आज रांची का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 16 डिग्री, जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.धनबाद में अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम 14 डिग्री रहेगा. डाल्टनगंज में अधिकतम 29 डिग्री और न्यूनतम 14 डिग्री, जबकि देवघर में अधिकतम 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस,तो वहीं मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.वहीं मैक्लूसकीगंज का अधिकतम और न्यूनतम तापमान 28 और 12 डिग्री रह सकता है.
4+