स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग का आदेश के बाद उड़ी अधिकारियों की नींद, जानें क्या है पूरा मामला

टीएनपी डेस्क(TNP DESK): स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार की ओर से आदेश जारी होने के बाद जिले के सभी शिक्षा अधीक्षकों और जिला शिक्षा पदाधिकारियों की नींद उड़ गई है.सरकार की ओर से आदेश जारी होने के बाद सभी प्रखंडों के शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और बीपीओ को 15 फरवरी तक सभी बच्चों का अपार आईडी शत-प्रतिशत जेनरेट करने का निर्देश जारी कर दिया गया है,साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर आदेश का पालन नहीं कराया गया तो विभागीय कार्रवाई तय है. शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के बाद यह साफ है कि अपार आईडी जेनरेट में शिथिलता बरते जाने पर संबंधित स्कूलों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.
चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में बच्चों के गैप को ठीक करने को कहा गया
इसको लेकर राज्यभर के जिला शिक्षा अधीक्षकों ने समग्र शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक की. एक सप्ताह के अंदर शत-प्रतिशत शिशु पंजी सुधारने का निर्देश जारी किया गया. यू-डायस में हो रही त्रुटियों को यथाशीघ्र दूर करने का निर्देश दिया गया. पोशाक वितरण में जहां की हालत सबसे खराब है, वहां के बीइइओ और बीपीओ को बच्चों के बीच एक सप्ताह के अंदर पोशाक वितरण करने का निर्देश दिया.विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में वित्तीय वर्ष 2022-23 और चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में बच्चों के गैप को ठीक करने को कहा गया,उन्होंने गैप बच्चों का आंकड़ा सुधार करते हुए यू-डायस में इंट्री करने का निर्देश जारी किया.
4+