रांची(RANCHI): संसद का बजट सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है.यह सत्र सबसे लंबा होता है. इस सत्र के दौरान अगले वित्तीय वर्ष 2920 का बजट पास किया जाएगा.संसद का बजट सत्र दो चरणों में होगा. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार पार्ट 2 का यह अंतिम पूर्ण बजट होगा.
पहला चरण 31 जनवरी से शुरू होकर 13 फरवरी तक चलेगा. 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. देश के हर वर्ग को इस बजट से बहुत आस है. जहां नौकरी पेशा वालों को टैक्स रियायत की उम्मीद है. वही उद्योग और व्यापार जगत को भी कई तरह की सुविधाओं की अपेक्षा है.
संसद के बजट सत्र को राष्ट्रपति के द्वारा संबोधित किया जाता है. राष्ट्रपति के द्वारा सरकार की प्राथमिकताओं का अपने अभिभाषण में उल्लेख किया जाता है. बजट सत्र शुरू होने से पहले 30 जनवरी को सत्र के सुचारु संचालन के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. सत्र के बहुमूल्य समय का सदुपयोग करने का निर्णय लिया गया.
झारखंड के माननीय से बढी है उम्मीद
संसद के दोनों सदनों में झारखंड के कुल 20 सदस्य हैं. लोकसभा के 14 और राज्यसभा के 6 सांसद हैं. इस सत्र के दौरान झारखंड के लोगों को उम्मीद है कि उनके सांसद झारखंड से जुड़ी समस्याओं को सदन में रखेंगे झारखंड के विकास के लिए आधारभूत संरचना और अन्य सुविधाओं की मांग भी केंद्र सरकार से करेंगे. किस राज्य में रेल सुविधा के अलावे कई अन्य सरकारी उपक्रमों से संबंधित विषय भी चर्चा में आ सकते हैं. ताजा राजनीतिक हालात के संबंध में भी सदन में आरोप-प्रत्यारोप हो सकते हैं. संसद का दूसरा सत्र 13 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगा. झारखंड के लगभग सभी संसद सदस्य इस बजट सत्र में राज्य से जुड़े विषयों को सदन में उठाने की योजना बनाए हैं.
4+