रांची(RANCHI): झारखंड सरकार ने राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू करने का निर्णय पहले ही ले लिया है. इस कड़ी में अलग-अलग बोर्ड निगम के द्वारा इसे लागू करने संबंधी निर्देश जारी किए जा रहे हैं. इस कड़ी में झारखंड ऊर्जा विकास निगम ने भी निर्णय लिया है कि बिजली विभाग में काम करने वाले अधिकारी और कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा. इस संबंध में संकल्प पत्र जारी कर दिया है.
उल्लेखनीय है कि वित्त विभाग ने पहले ही संकल्प जारी कर रखा है. उसी को झारखंड ऊर्जा विकास निगम ने अंगीकृत किया है. 1 दिसंबर 2004 के बाद नियुक्त अधिकारी और कर्मचारियों को नई पेंशन योजना की जगह पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा. पुरानी पेंशन योजना के सभी प्रावधान विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों पर लागू होंगे. ऊर्जा विकास निगम के निदेशक मंडल ने इस संबंध में निर्णय लिया है. निर्णय लेने के बाद इस संबंध में निगम में संकल्प पत्र जारी किया है. इससे बिजली विभाग में काम करने वाले हजारों कर्मचारियों में खुशी देखी जा रही है.
4+