BREAKING: गैंगस्टर प्रिंस खान के करीबी अशरफ गिरफ्तार, अब ATS को प्रिंस खान का इंतजार


रांची(RANCHI): कोयलांचल में आतंक मचाने वाले प्रिंस खान के खात्मे को लेकर पुलिस ने रणनीति तैयार कर ली है. इसकी गिरफ्तारी के लिए ATS कार्रवाई में जुटी है. इसी कड़ी में प्रिंस के करीबी अशरफ को ATS ने पलामू से गिरफ्तार किया है. अशरफ प्रिंस खान के इशारे पर लेवी वसूली से लेकर हत्या की योजना बनाने में सहयोग करता था. गिरफ्तारी की पुष्टि ATS SP सुरेंद्र कुमार झा ने की है.
ATS SP सुरेंद्र कुमार झा ने दी जानकारी
ATS एसपी ने बताया कि ATS गैंगस्टर पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम कर रहा है. इसी कड़ी में धनबाद का गैंगस्टर प्रिंस खान की प्रोफाइलिंग की गई. जिसमें उसके सहयोगी अशरफ को दबोचा गया है. उन्होंने बताया कि अशरफ घटना को अंजाम देने के बाद अपना लोकेशन बदल लेता था. अशरफ प्रिंस खान के लेवी वसूली के पैसे से लेकर गैंग संचालन का पूरा देख रेख करता था. साथ ही प्रिंस खान के कांटेक्ट में भी है. इसकी गिरफ्तारी से एक बड़ा झटका प्रिंस खान को लगा है. जल्द ही पुलिस प्रिंस खान को भी दबोच लेगी.
रिपोर्ट: समीर
4+