धनबाद के फैक्ट्री मालिक हत्याकांड में भाई अरेस्ट, जानिए घटना के बाद से क्यों था निशाने पर


धनबाद(DHANBAD): धनबाद के खरनी में फैक्ट्री मालिक ज्योति रंजन की हत्या में पुलिस ने मृतक के भाई को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही एक अन्य व्यक्ति को भी पकड़ा गया है. जानकारी के अनुसार घटना के बाद से ही पुलिस को भाई पर संदेह था. शुक्रवार को पुलिस ने जब मृतक के भाई का मोबाइल जांच के लिए लेना चाही तो वह विफर पड़ा और कहने लगा कि उसे ऐसी जांच नहीं करानी है. पुलिस परेशान करेगी तो वह f.i.r. वापस ले लेगा. पुलिस की शंका इससे और अधिक बढ़ गई और शुक्रवार की रात को ही पुलिस ने श्मशान घाट से ही उसे गिरफ्तार कर लिया. अपुष्ट जानकारी के अनुसार फैक्ट्री पर कब्जा करने की मंशा से उसके भाई ने अपने एक और दोस्त के साथ मिलकर हत्या कराई है. हालांकि अभी पुलिस इस संबंध में कुछ भी बताने से बच रही है. गिरफ़्तारी की पुष्टि भी नहीं कर रही है.
प्रयुक्त हथियार को पुलिस ने शुक्रवार को ही बरामद कर लिया था
आप को बता दे की फैक्ट्री मालिक ज्योति रंजन की हत्या में प्रयुक्त हथियार को पुलिस ने शुक्रवार को बरामद किया था. ज्योति रंजन की गाड़ी में जो मैगजीन मिला था, उस हथियार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया था. इसके अलावे एक देसी कट्टा भी पुलिस को मिला था. यह सब हथियार उनके आवास के बगल की झाड़ियों से बरामद किया गया . घटना के दिन सनसाइन काउंटी कॉटेज का मुख्य गेट बंद कर हमलावर ज्योति रंजन की प्रतीक्षा कर रहे थे और जैसे ही वह कार ड्राइव करते हुए पत्नी और बच्चे के साथ पहुंचे ,सटाकर उनके सिर में गोली मारी गई. उन्हें दो गोली लगी. आनन-फानन में उन्हें धनबाद के SNMMCH अस्पताल ले जाया गया ,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मृतक के पिता ने पुलिस को जो बताया था
मृतक के पिता ने गुरुवार को पुलिस को बताया था कि रात पौने आठ बजे उनका पुत्र ज्योति अपनी पत्नी दीपा कुमारी व चार साल के पोते किटू के साथ खरीदारी कर बाजार से लौटे थे. खरनी मोड़ स्थित सनसाइन काउंटी कॉर्टेज स्थित घर के बाहर जैसे ही ज्योति रुके, हमलावरों ने कार की खिड़की के शीशे से सटा कर उनके सिर में गोली मार दी. जब हमलावरों ने गोली चलाई, उस समय ज्योति की पत्नी दरवाजा खोल रही थी. वह चिल्लाते हुए हमलावरों की तरफ बढ़ी तो एक अपराधी ने उन पर भी गोली चलाई, हालांकि उसका निशाना चूक गया और दीपा की जान बच गई.
4+