जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : लौहनगरी जमशेदपुर में दुर्गा पूजा की धूम देखते ही बन रही है. शहर में एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. शहर के बागबेड़ा के लाल बिल्डिंग पूजा कमेटी की बात करें तो यहां मां दुर्गा केदारनाथ धाम में निवास करेंगी. इस स्थान पर दुर्गा पूजा पंडाल केदारनाथ धाम के तर्ज पर बनाया गया है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को मां दुर्गा के साथ-साथ केदारनाथ धाम का भी दर्शन हो पाएंगे.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
केदारनाथ धाम दुर्गा पूजा पंडाल शहीत यहां की विद्युत सज्जा लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को पूजा कमेटी की ओर से हर सुविधा मुहैया करवाई जा रही है. जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े. सुरक्षा को देखते हुए यहां सीसीटीवी कैमरे और यहां पूजा कमेटी के मेंबर सभी तैनात रहेंगे, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+