गिरिडीह(GIRIDIH): गिरिडीह में शुक्रवार की दोपहर दो चोरों द्वरा एक वृद्धा से पैसे छीन कर भागने का मामला सामने आय़ा. बताया जा रहा है कि वृद्धा पेंशन का पैसा अपने बेटे के खाते में जमा कर सब्जी खरीदने बजार गई थी. तभी दो चोरों ने स्कूटी से वृद्धा से पैसे से भरा थैला छीन कर स्कूटी से भाग निकले. लेकिन बैंक के गार्ड ने दौड़ा कर दोनों चोरों को पकड़ा और नगर थाना की पुलिस को सौप दिया.
बैंक में पैसे जमा करने गई थी वृद्धा
घटना शहर के मकतपुर शांति भवन आश्रम के समीप का है. जानकारी के शहर के अरगाघाट की वृद्धा सावित्री देवी 31 हजार लेकर अपने बेटे के बैंक खाता में 10 हजार जमा करने इंडियन ओवरसीज बैंक पहूंची. और बाकी के 21 हजार लेकर वापस घर लौटने लगी. इसी दौरान सावित्री देवी ने शांति भवन आश्रम के समीप एक सब्जी दुकान में सब्जी खरीदने लगी. तो इसी बीच स्कूटी में सवार मुफ्फसिल थाना इलाके के मतरूखा निवासी संतोष पंडित अपनी बहन के साथ वृद्धा सावित्री देवी से पैसे से भरा झोला लेकर भागने लगे.
बैंक के गार्ड ने दोनों चोरों को पकड़ा
लेकिन जब वृद्ध महिला ने हंगामा किया, तो बैंक का गार्ड हिम्मत दिखाते हुए दोनो को दौड़ा कर पकड़ लिया. गार्ड ने बताया कि उस वक्त मकतपुर रोड में काफी भीड़ था. जिस कारण दोनों चोरों को भागने का मौका नहीं मिला. और जब गार्ड ने दोनो को पकड़ा. तो इसके बाद स्थानीय लोगों ने चोरों की जमकर धुनाई की. जब स्थानिय लोगों द्वारा चोरो ने पूछा गया तो पता चला दोनों चोर आपस में भाई-बहन है. इस दौरान नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों चोरो को पकड़ कर अपने साथ ले गई. साथ ही वृद्धा महिला को उसका सारा पैसा भी लौटाया गया.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार
4+