रांची(RANCHI):सरकारी विभागों में तबादला का दौरा चल रहा है.अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक का तबादला हो रहा है. पुलिस विभाग हो या फिर प्रशासनिक विभाग, बड़े स्तर पर तबादला और पदस्थापन किया जा रहा है.अब जिलों के उपायुक्त की बारी है. कई जिलों के उपायुक्त बदले जाएंगे.
बड़े स्तर पर तबादला और पदस्थापन का कारण जानिए
झारखंड विधानसभा का चुनाव होने वाला है.अक्टूबर महीने में चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान करेगा.चुनाव आयोग ने पहले ही राज्य सरकार को निर्देश दे रखा है कि एक स्थान पर 3 साल से अधिक समय तक पदस्थापित अधिकारी और कर्मचारी का तबादला किया जाए.इस निर्देश के अनुरूप कई विभागों में तबादला और पदस्थापन हुआ है.लेकिन अभी और होना बाकी है. प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारियों की थोक भाव में ट्रांसफर पर और पोस्टिंग हुई है. पुलिस विभाग में अवर निरीक्षक पद पर बैठे पुलिस पदाधिकारी का भी तबादला हुआ है. अब कई जिलों के उपायुक्त के तबादला होने का संकेत मिल रहा है.
जानिए किन जिलों के उपायुक्त बदले जाएंगे
ताजा जानकारी के अनुसार लगभग आधा दर्जन जिलों के उपायुक्त का तबादला होने जा रहा है इनमें हजारीबाग, लोहरदगा, गिरिडीह जैसे जिले शामिल हैं.इनके अलावा कुछ अन्य जिलों के भी उपायुक्त बदले जा सकते हैं.सूत्रों के अनुसार तीन-चार दिनों के अंदर ही यह तबादला होगा.
4+