धनबाद(DHANBAD) | धनबाद में रविवार की दोपहर फिर एक बड़ा हादसा हो गया. गोफ में तीन महिलाएं समा गई है. घटनास्थल पर भारी भीड़ जुटी हुई है. पुलिस और सीआईएसएफ की टीम बचाव में लगी हुई है. जानकारी के अनुसार कुसुंडा क्षेत्र में संचालित हिल टॉप आउटसोर्सिंग परियोजना के बगल में कच्ची सड़क है. उसे सड़क पर गोफ बन गया है. इस गोफ में पहले एक महिला गिरी, फिर उसको बचाने की कोशिश में दो महिलाएं भी उसमें गिरकर फस गई. इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है.
फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा
फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. तीनों महिलाएं छोटकी बौआ बस्ती की रहने वाली है. कोयलांचल में में गोफ की घटनाएं आम बात हो गई है. अभी कुछ दिन पहले ही कोयलांचल के इतिहास में पहली बार एनडीआरएफ की टीम आई थी. टीम गोफ में गिरे एक व्यक्ति का सिर्फ अवशेष तक ही निकल पाई थी. जमीन के भीतर अधिक तापमान के कारण शरीर पूरी तरह से झुलस गया था.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+