साहिबगंज (SAHIBGANJ) : साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र में इन-दिनों पुलिस प्रशासन पस्त और सटर-कटर गिरोह मस्त है. आपको बता दें कि सटर-कटर गिरोह ने मिर्जाचौकी बाजार में गैस कटर से चोरी कर शांति ज्वैलर्स दुकान का शटर काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार चोरों ने ज्वेलरी दूकान में चोरी कर लाखों रुपए के आभूषण लेकर चोर फरार हो गए है.
घटना को लेकर ज्वेलेरी दुकान के मालिक मधुभूषण प्रसाद सोनी ने बताया कि सुबह 3:00 बजे करीब जब मेरी मां की नींद खुली तो कुछ आवाज सुनकर वह दुकान के तरफ आई तो देखा कि कुछ लोग पीठ पर बैग टांग कर भागते हुए नजर आए. साथ ही ये भी बताया कि चोरों द्वारा 5 से 6 किलो चांदी और 25 से 30 ग्राम सोना नगद सहित करीब 10 लख रुपए की चोरी हुई है. इस घटना के बाद पूरे बाजार में सनसनी फैल गई. साथ ही मिर्जाचौकी पुलिस प्रशासन पर सूस्ती और गश्ती पर कई बड़े सवाल उठने लगे हैं. वहीं चोरी की वारदात बगल एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब आगे पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
4+