बड़ी खबर: JPSC की अनुशंसा पर 35 नए डीएसपी की नियुक्ति, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना, देखें लिस्ट


रांची (RANCHI): झारखंड सरकार ने झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की अनुशंसा के आधार पर संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा–2023 में सफल 35 अभ्यर्थियों को झारखंड पुलिस सेवा में उप पुलिस अधीक्षक (DSP) पद पर अस्थायी नियुक्ति दे दी है. गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना के अनुसार सभी चयनित 35 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए हजारीबाग स्थित झारखंड पुलिस अकादमी में नियुक्त किया गया है. विभाग ने साफ किया है कि अधिसूचना जारी होने की तिथि से तीन महीने के अंदर योगदान नहीं देने पर उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.
पुलिस अकादमी में तैनाती वाले डीएसपी का नाम
आशीष अक्षत, रॉबिन कुमार, संदीप प्रकाश, रजीब रंजन, निधि अग्रवाल, सत्यम गर्ग, इंद्रजीत कुमार, अमरदीप राज, विपिन भास्कर, अरविंद महतो, सुगंध सौरभ, उज्ज्वल कुमार, लीनस रतन, शैलेश रंजन सिन्हा, भूपेंद्र सिंह, पंकज राज, निशांत सिन्हा, विवेक चौधरी, सुजीत हेंब्रम, नीतीश कुमार, कश्मीरा हेंब्रम, शुभम महथा, सरिता कुमारी, विनय सोरेन, मनीष कुमार, जय स्पर्श तिर्की, राजेश कुमार दास, विशाल कुमार सिंह, अखिलेश कुमार, प्रभाकर कुमार, मुन्ना सोरेन, फ्रेडरिक ए तिग्गा, मिथुन कुमार, राजू कुमार सुमन और विक्रम सिंह. इन सभी अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण पूरा करने के बाद राज्य में विभिन्न पदों पर पदस्थापना की जाएगी.
4+