झारखंड: देखिए IAS दामाद के ससुराल वाले कैसे हो गए मालामाल, ACB की जांच में बड़ा खुलासा


रांची (RANCHI): निलंबित IAS अधिकारी विनय चौबे से जुड़े मामलों की जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है. एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की जांच में सामने आया है कि विनय चौबे ने अशोक नगर स्थित एक मकान की खरीद के लिए भुगतान किया था, जबकि यह मकान उनके ससुर और रिटायर्ड IFS अधिकारी एस.एन. त्रिवेदी के नाम पर खरीदा गया था.
जांच एजेंसियों को पता चला है कि शराब और जमीन घोटाला मामले की जांच के दौरान यह जमीन खरीद की जानकारी मिली. रिकॉर्ड के अनुसार, 28 जुलाई 2021 को NRI अमिताभ नारायण से यह जमीन खरीदी गई थी. जमीन का क्षेत्रफल लगभग 20 डिसमिल है और खरीद-बिक्री से संबंधित सेल डीड नंबर 4932 है. अमिताभ नारायण वर्तमान में अमेरिका में रहते हैं.
प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि जमीन की खरीद के लिए करीब तीन करोड़ रुपये का भुगतान किया गया. यह रकम सीधे विनय चौबे और उनकी पत्नी स्वप्ना संचिता के बैंक खातों से दी गई थी. मामले में जांच आगे जारी है.
इसी बीच, ACB ने विनय चौबे और उनके परिवार की विदेश यात्राओं की जांच भी तेज कर दी है. जानकारी के अनुसार, साल 2023 में उनके परिवार ने इटली यात्रा की थी. इसके अलावा नियमित अंतराल पर विदेश यात्राओं का विवरण भी सामने आया है. जांच में यह भी पता चला कि एक बार दुबई यात्रा के लिए टिकट बुक कराए गए थे, लेकिन बाद में यात्रा रद्द कर दी गई और टिकट की राशि वापस ले ली गई. एजेंसी ने यात्राओं से जुड़े भुगतान की जानकारी लेने के लिए संबंधित ट्रैवल एजेंसियों को नोटिस भेजा है.
4+