धनबाद नगर निगम की बड़ी कार्रवाई: पुराना बाजार में प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त, दुकान पर लगा ₹5,000 का जुर्माना
.jpeg)
.jpeg)
धनबाद (DHANBAD): नगर निगम की ओर से प्रतिबंधित प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को निगम की टीम ने पुराना बाजार स्थित दरी मोहल्ला में छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक और थर्माकोल के सामान जप्त किए.
अभियान का नेतृत्व कर रहे पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि शहर में प्रतिबंधित प्लास्टिक की सप्लाई और बिक्री को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. आज की कार्रवाई में ‘अपना ट्रेडर्स’ नामक दुकान से करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य के प्लास्टिक ग्लास और थर्माकोल से बने अन्य उत्पाद जब्त किए गए. साथ ही दुकानदार पर ₹5,000 का जुर्माना भी लगाया गया.
अधिकारियों ने कहा कि प्रतिबंधित प्लास्टिक पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों के लिए खतरनाक है. इसलिए आम जनता से भी अपील है कि ऐसे उत्पादों का इस्तेमाल न करें. उन्होंने स्पष्ट किया कि धनबाद को स्वच्छ और सुरक्षित रखने के लिए निगम की कार्रवाई जारी रहेगी और प्रतिबंधित प्लास्टिक का कारोबार करने वालों पर आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं दुकानदारों ने कहा कि बाजार में प्रतिबंधित सामान की सप्लाई पर ही रोक लगाई जानी चाहिए. उनका कहना है कि यदि सप्लाई उपलब्ध रहेगी तो रोजगार के कारण दुकानदार इन्हें बेचने को मजबूर होते हैं. हालांकि आज की कार्रवाई के बाद दुकानदार ने भविष्य में इस तरह का सामान न रखने की बात कही.
नगर निगम की टीम ने बताया कि लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और आगामी दिनों में ऐसे छापेमारी अभियान और तेज किए जाएंगे.
रिपोर्ट : नीरज कुमार
4+